अयोध्या। कंपोज़िट विद्यालय कटरौली में बुधवार को मोहल्ला क्लास का आयोजन किया गया। प्रेरणा साथी वैष्णवी यादव व विपुल यादव के प्रयास से 138 बच्चों की उपस्थिति रही। बच्चों से क्यूआर कोड, रीड अलोंग ऐप तथा अंग्रेजी व हिन्दी में कविताएं साझा की गईं। शिक्षक पूर्णिमा मौर्य ने ‘100 डेज़ कैंपेन’ के तहत रोचक कहानी प्रस्तुत की। मिशन प्रेरणा फ़ेज़ 2 के तहत निपुण भारत में भाषा व गणित के लक्ष्यों को बताया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शशिकिरण, रीता जयसवाल, शबीना बानो, पूजा मौर्य, पूर्णिमा मौर्य, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ ही प्राइमरी विद्यालय साल्हे निमयचा में प्रेरणा साथी निर्मला यादव, नम्रता सिंह, विनीता, अतीक्षा श्रीवास्तव, साजिया बानो, पूनम, व राजदुलारी के साथ मोहल्ला क्लास का अनुश्रवण किया गया। इसमें 75 बच्चों की उपस्थिति रही।
28
previous post