गोसाईगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मई को मया बाजार में प्रस्तावित रैली तैयारी के लिए जिला प्रशासन व भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार से रैली स्थल पर कार्य शुरू हो गया। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा तथा वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार चिलचिलाती धूप में पूरे अमले के साथ घंटों रैली स्थल पर व्यवस्था संबंधी खाका तैयार कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
शुक्रवार को मया बाजार सीएचसी अयोध्या अंबेडकर नगर हाईवे पर सुबह दस बजे एडीएम सिटी वैभव शर्मा व एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह ,सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ,सीओ बीकापुर अरविंद चैरसिया ,सहित सी ओ एल आई यू ,सीओ रेडियो, सीओ पुलिस लाइन का काफिला रुका तो रोड पर आने जाने वाले वाहनों में सवार यात्री सहसा किसी अनहोनी आशंका से सशंकित रहे। रैली स्थल पर जे सीबी मशीन व रोलर को देखने के बाद लगा कि किसी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। थोड़ी ही देर में जिलाधिकारीअनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के पहुंचने तक भाजपा नेताओं का भी जमावड़ा हो गया।अधिकारियों ने सभा स्थल का चिलचिलाती धूप में पूरा जायजा लेकर तैयारियों का खाका तैयार किया ।सभा स्थल पर बीआईपी गेट के साथ महिलाओ के प्रवेश पर भी अधिकारियों ने बारीकी से अध्ययन किया। हेलीपैड के साथ पार्किंग व्यवस्था के लिए अमले ने दो-तीन किलोमीटर तक पैदल चल कर खूब पसीना बहाया। सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया की रैली की सुबह आठ बजे से अयोध्या के बूथ नंबर 4 से रूट डायवर्जन किया जाएगा इसके अलावा दर्शन नगर, पूरा बाजार, मया बाजार मे भी बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन कराया जाएगा ।जबकि अंबेडकरनगर में तिवारीपुर मोड़, कटेहरी, यादव नगर, चैराहा , गोसाईगंज व टन्डौली से भी रूट डायवर्जन किया गया है। यहां से रैली में आने वाले वाहनों कोो ही आगे जााने दिया जाएगा। फैजाबाद की तरफ से आने वाली भीड़ के वाहनों को सीएचसी मया बाजार के सामने खेतों में वअंबेडकर नगर से आने वाले वाहनों को समांथा गांव के पास पार्किंग में व्यवस्था की गई है ।जबकि वीआईपी वाहनों को रैली के समीप पार्किंग बनाई जाएगी। रैली स्थल पर प्रवेश के लिए एक बीआईपी सहित कुल 4 गेट बनाए जा रहे हैं जिसमें एक प्रवेश द्वार महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग ,सहित विभिन्न विभागों एजेंसियों के आला अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा भाजपा के प्रांतीय रैली प्रमुख अशोक मोगा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्र, अमर बहादुर सिंह गुड्डू ,विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह, ध्रुव गुप्ता, सुरेश पांडे, अरविंद पांडे, पार्टी आईटी सेल प्रमुख दुर्गेश मोदनवाल ,रामजी द्विवेदी शत्रुघ्न मोदनवाल सहित महराजगंज व गोसाईगंज की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
Tags Ayodhya and Faizabad gosaiganj मोदी के रैली स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा
Check Also
पुलिस ने डकैती की साजिश को किया नाकाम, पांच आरोपी गिरफ्तार
-पूराबाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने जा रहे थे आरोपी गोसाईंगंज। दीपावली की …
5 Comments