मिल्कीपुर। प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या ने शानिवार को वन रेंज कार्यालय कुमारगंज का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान एक-एक अभिलेख खंगाला और संबंधित लिपिक से पूछताछ की। अभिलेख चेक करने के बाद उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएफओ डाॅ. रवि कुमार सिंह ने सुबह 1 बजे कुमारगंज कार्यालय पहुंचकर एक-एक पटल का निरीक्षण कर कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति जांची।
इसके बाद विभाग के एक-एक अभिलेखों की जांच के लिए अपने पास मंगाया। कार्यालय निरीक्षण पंजिका,रिकार्ड रजिस्टर,पौधरोपण पंजिका, जनता दर्शन रजिस्टर स्टार्च भंडार , राजकीय संपदा व राजकीय वनों के अभिलेख के साथ साथ कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका आदि की जांच की। प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार ने बताया कि कुमारगंज वन रेन्ज में कुल 12वन ब्लाक हैं जिसमें देवगांव ,बकचुना, जिगनाही गोकुला आदि वन ब्लॉको का नोटिफिकेशन देखे गए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कुमारगंज वन रेंज कार्यालय यह वार्षिक निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj प्रभागीय वनाधिकारी वन रेंज कार्यालय
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …