अर्न्तराष्ट्रीय सनातन धर्म प्रचारक दिलीप दास ने किया राम लला का दर्शन
अयोध्या। प्रयागराज सनातन धर्म प्रचारक अर्न्तराष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्ति पीठ के स्वामी दिलीप दास ने राम लला का दर्शन तथा राममन्दिर निर्माण कार्यशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वामी दिलीप दास का कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर विशेष राज्य का दर्जा दिया है उसी तरह मन्दिर के लिए भी अध्यादेश लाकर श्रीराम जी का भव्य मन्दिर बनवाएं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में पत्थरों की सफाई व काई छुड़ाई जा रही है इससे तो यही लग रहा है कि राम जी का मंदिर जल्द बनने वाला है मोदी और योगी ही राम मंदिर बनवायेंगे।