अयोध्या। एच0सी0जे0 एकेडमी में साइंस और आर्ट-क्राफ्ट एवं एस0एस0 टी0 एक्जीविशन का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी, एल0के0जी0, यू0 के0 जी0 के नन्हें मुन्ने बच्चों ने फ्रूट, एनिमल तथा समाज को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए हेल्पर्स के प्रतिमान का आदर्श एवं आकर्षक माडल के साथ प्रस्तुतिकरण किया। कक्षा 1 से 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक वर्किंग मॉडल जैसे- पुरातात्विक साक्ष्य, इमारतें, हार्ट, ब्रेन , लंग्स को सुचारू रूप से नियंत्रित करने वाले आधुनिक उपकरणों टेक्सलावाइल , रिमोट से चलने वाले एरोप्लेन, बसे, ट्रेन आधुनिक कृशि एवं इससे जु़ड़े कारगर कृशि-यंत्र – आर्क जैनोमिटर , वोलकैनो, क्रेन, ब्रिज , एनर्जी जनरेटर, फ्लाइंग कार, वाटर हिटर, फायर अलार्म, डी0 एन0ए0 मॉडल, रेन वाटर हारवेस्टिंग, आक्सीजन उत्सर्जन मॉडल तथा अन्य कई सजीव दिखने वाले मॉडल को दर्शाया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण, बुनियादी शिक्षा आत्म निर्भरता के लिए कारगर उपाय एवं विकसित भारत की झलक दिखाई गई।
आर्ट एंव क्राफ्ट में साज – सज्जा की आकर्शक सीनरी , पेटिंग, वाल हैंगिग, फ्लावर पॉट , आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड एवं तरह-तरह के खिलौने तथा अनेक तरह की चित्रकारी का बखूबी प्रदर्शन किया। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। बच्चों के साथ आये माता-पिता ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कुछ ने तो विद्यार्थियों को भविष्य का इंजिनियर व वैज्ञानिक के सम्बोधन की संज्ञा दी। एकेडमी प्रबंधक सी0पी0जैन मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती शिक्षा जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु ओझा, एवं प्राशसनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
आधुनिक वर्किंग मॉडल बना आकर्षण का केन्द्र
9
previous post