अयोध्या। एक शख्स का मोबाईल चुरा इसी मोबाइल के सिम के आधार पर यूपीआइडी बना 40 किश्तों में लगभग तीन लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर रकम वापस कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
नगर कोतवाली के लालबाग नई कालोनी निवासी रामनिवास त्रिपाठी का कहना है कि 23 जुलाई के पैतृक गांव बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ गांव जाते समय दो युवकों ने घर छोड़ने का झांसा देकर नाका बाईपास पर अपनी बाइक पर बिठाया। गोरखपुर हाइवे पर पचवस के पहले वह लघुशंका के लिए रुके तो दोनों बैग समेत कपड़े, पांच हजार रूपये व मोबाइल लेकर भाग निकले।
बाद में दूसरी सिम निकलवाया तो पता चला कि यूपीआईडी बना 40 किश्तों में दो लाख 99 हजार 600 रूपये ट्रांसफर कर लिए गए हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो लाख रूपये होल्ड कराया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि होल्ड रकम खाते में वापस कराने की प्रक्रिया कराई जा रही है।