अयोध्या। इनायनगर थाना पुलिस ने चमनगंज पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्त मो. अकील पुत्र खलील की बाइक की डिग्गी से चुराया गया 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह बाराबंकी जनपद में वारदातें किया करता था। बाराबंकी के विभिन्न थानों में उसके विरूद्ध दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त् को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संदीप सिंह, हे0का0 हरिश्चन्द्र यादव, का0 बसन्त यादव, का0 गोविन्द सिंह शामिल थे।
17
previous post