अयोध्या । सिंधी समाज की महिलाओं ने थदड़ी पूजन कर परिवार, समाज और देश- दुनिया की तरक्की उन्नति और अमन-चैन के लिए शीतला माता से कामना की सिंधी समाज का यह त्यौहार परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से मनाते हैं एक दिन पूर्व घरों में तरह-तरह के सिंधी व्यंजन तैयार किए जाते हैं जो दूसरे दिन शीतला माता का पूजन कर व्यंजनों का सेवन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सिंधी समाज की महिलाएं एक दिन पूर्व अपने अपने घरों में आटे की गुड़ और चीनी से बनने वाली मीठी रोटी (कुपर व टिक्की) बेसन की रोटी (बेसड़ी )दाल की रोटी, रायता ,मट्ठा, भिंडी ,करेला, परवल ,आलू आदि व्यंजन तैयार किए जाते हैं जो दूसरे दिन पूजन कर प्रसाद के रूप में परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करते हैं इस दिन घर का चूल्हा नहीं जलता है चूल्हे का पूजन भी किया जाता है ओमी ने बताया कि रामनगर कॉलोनी ,कंधारी बाजार ,अमानीगंज, मुगलपुरा, टकसाल आदि सिंधी मोहल्लों में बड़े उत्साह के साथ समाज की महिलाएं सामूहिक पूजन में शामिल होती हैं इस दिन गर्म और ताजी चीजों का सेवन नहीं किया जाता है सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि शीतला माता का पूजन कई स्थानों पर सिंधी समाज की महिलाएं सामूहिक रूप से करती हैं और सिंधी में ठार माता ठार (खुश रखो माता खुश रखो) का उद्घोष लगाकर शीतला माता से अमन चैन की कामना करती हैं सिंधु महिला समिति की अध्यक्ष किरन पंजवानी ने इस मौके पर बताया कि अपनी भाषा ,बोली, साहित्य, वेशभूषा ,खानपान, तीज त्यौहार, संगीत, लोक कला की पहचान को कायम रखने के लिए सिंधी समाज की महिलाएं पूरी तरह से जागरूक रहती है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad थदड़ी पूजन सिंधी समाज
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …