वादकारी शेड का एमएलसी ने किया शिलान्यास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। वादकारी शेड व प्रसाधन का विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद ने बुधवार को बीकापुर तहसील परिसर में 15 लाख की लागत से बनने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जहां बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने करीब दो घंटे अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की। बैठक का संचालन शेख मोहम्मद इसहाक ने किया।
पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज लोगों को सही दिशा और दशा दिखाती है ऐसे में वर्तमान सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा सरकार की खिंचाई की। कहां की देश गर्त में जा रहा है महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध देश की आर्थिक स्थिति कमजोर वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते उसका खामियाजा आम जनता भोग रही है। विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद, जयशंकर पाण्डेय, श्रीराम यादव लगभग 12 बजे बीकापुर तहसील परिसर में पहूचकर लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाले वादकारी शेड व प्रसाधन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उसके बाद डा०राम मनोहर लोहिया अधिवक्ता सभागार में बैठक कर अतिथियों विधान परिषद सदस्य जगजीवन, जय शंकर पांडे ,श्रीराम यादव ,चेयरमैन जुग्गीलाल यादव को अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे बृजेश यादव रामतेज वर्मा, लालमणि पांडे शोभनाथ तिवारी राम जगत तिवारी अजय भारती आबाद अहमद खां सुरेंद्र कुमार पांडे हरिहर यादव ओम प्रकाश यादव ओमप्रकाश तिवारी सदानंद पाठक अवध राम यादव गुलरेज हैदर मोहम्मद शोएब संजय यादव राजकुमार पांडे आदि अधिवक्ता व समाजवादी नेता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya