अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गंजा गांव से गुजरते हुए मेडिकल कालेज जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग में अव्यवस्था मिलने पर विधायक ने अवर अभियंता व ठेकेदार को इसे जल्द दूर करने हेतु निर्देशित किया। यहां कमियों को लेकर गंजा ग्राम प्रधान केदारनाथ यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात की थी।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर अंशु मिश्रा, सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, अवर अभियन्ता ठेकेदारों से विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर वार्ता की। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि निर्माण में मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। निर्माण को लेकर गंजा गांव निवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी से सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित सीआरपीएफ कैम्प से होकर सीधा रास्ता मेडिकल कालेज को उपलब्ध कराने को लेकर वार्ता की। विधायक ने निरीक्षण के दौरान जगह जगह गड्ढ़े कीचड़, टूटी नाली, कीचड़ जैसे समस्याओं को लेकर नराजगी व्यक्त की। सीआरपीएफ को कहीं और भूमि उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर हरभजन गौड़, अमरनाथ पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, मौजूद रहे।
रास्ते के निर्माण में अव्यस्थाओं को देखकर भड़के विधायक
13
previous post