दो करोड़ की लागत से महंगू पुरवा को कटान से बचाएगी सरकार : राम चन्द्र यादव
रुदौली। हर साल बसना और उजड़ना यहां सरयू के मुहाने पर बसे महंगू पुरवा के वाशिंदों की नियति बन चुकी है लेकिन ऐसा पहली दफा होगा कि इसे बाढ़ के कटान से बचाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से योगी सरकार ने दो करोड़ रुपए की परियोजना की मंजूरी दी थी, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इलाकाई विधायक श्री यादव अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शशिकांत प्रकाश व रुदौली के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह के साथ महंगू पुरवा के पास बन रहे बचाव कार्य को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। विधायक ने अफसरों को निर्देशित किया कि भीष्म स्थिति से उबारने खातिर सरकार से जारी धनराशि का इस्तेमाल सही जगह पर किया जाय। ताकि हर बार के जैसे हालात इस बार पैदा न हो। उन्होंने कार्य को 20 जून से पूर्व पूर्ण कर लेने के निर्देश भी जारी किए।
श्री यादव के प्रयास पर मंहगू पुरवा को बाढ़ से कटान से बचाने की मंजूरी के लिए विधायक समेत पूरी भाजपा सरकार को सराहा। लोगों ने कहा, कभी किसी सरकार ने इस ओर नजरें इनायत नहीं की, जितनी अब भाजपा सरकार बाढ़ को लेकर बेहद चिंतित दिख रही है। एक्सईएन श्री प्रकाश ने संबंधित ठेकेदार से स्पष्ट कहा कि इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई है। अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बाढ़ खंड के एई देवेंद्र सिंह व जेई प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।