किसानों को फसल बर्बादी का हर हाल में मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
रूदौली। तेज हवाओं के साथ दो दिन हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों उम्मीदों पर पानी फेर दिया।बड़ी आशा से तैयार फसल के सहारे लाखो सपने सँजोये किसान खेतो में गिरी फसल को देख परेशान है।अन्नदाता की परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने शनिवार को सरांय पीर व गुलचप्पा गांव के किसानों के खेतों में जाकर बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों को फसल बर्बादी का हर हाल में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।बताते चले कि बीते गुरुवार व शुक्रवार को हवाओ के साथ हुई अचानक बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी।ज्यादा तर दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान पहुचा है।वही गेंहू की खड़ी फसल भी खेतो में गिर गई।किसानों पर आई इस दैवीय आपदा से क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव दुखी है।शनिवार की सुबह विधायक श्री यादव तहसील क्षेत्र के सराय पीर व गुलचप्पा गांव पहुचे।विधायक ने मोटरसाइकिल पर बैठकर किसानों के खेत खेत जाकर गिरी फसलों का जायजा लिया और परेशान अन्नदाता को हरसम्भव मदद का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। इस दुःख की घड़ी में किसानों के साथ सरकार खड़ी है।क्षेत्र के किसानों के एक एक खेत पर जाकर फसलो कि क्षति का आंकलन व मूल्यांकन कगया जाएगा और सरकार मुआवजा देगी।इस अवसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्ती लाल लोधी,राम राज लोधी,सोनू यादव,विक्रमा,सत्यनाम ,भाई लाल सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का राजस्व विभाग ने शुरू किया आंकलन
रुदौली। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कहर से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन राजस्व विभाग ने शुरूकर दिया हैं।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ओलावृष्टि व बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का आकलन शुरू हो गया है।जल्द ही क्षति हुई फसलों आंकलन कराकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
भाजपा नेता निर्मल शर्मा के नेतृत्व में गठित समिति भी करेगी क्षति का आंकलन, एक सप्ताह में सौपेगी रिपोर्ट
रुदौली। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का मूल्यांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रुदौली विधान सभा मे भाजपा नेता निर्मल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की है।टीम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे।यह टीम किसानों के खेत खेत जाकर फसलों की क्षति का जायजा लेगी और एक सप्ताह में पार्टी को रिपोर्ट सौंपेगी।