– सात दिवसीय यात्रा की हैरिग्टनगंज ब्लाक की शुरूआत
मिल्कीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण एवं जन जागरण अभियान का “रामरथ’’ के साथ विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड से आज शुरुवात की। सात दिवसीय श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान “रामरथ यात्रा’’ की शुरुआत पहले दिन हैरिंग्टनगंज ब्लाक मुख्यालय से शुरू हुई। प्रातः10ः30 बजे समारोह पूर्वक बिधायक गोरखनाथ बाबा ने विकासखंड के सभा कक्ष में एक सभा की सभा में विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आप की पीढ़ी सौभाग्यशाली पीढ़ी है जोकि 500 सालों से विवादों का साथ झेलने के बाद अब अंततोगत्वा भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की साक्षी बन रही है। ऐसा अवसर जन्म जन्मांतर के बाद मिलता है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबा संघर्ष किया है और उसी का परिणाम है कि आज अयोध्या भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की साक्षी बन रही है। यह एक सुनहरा अवसर है। आप लोग भी अपनी सामर्थ्य अनुरूप 10 रूपए से लेकर के अनंत तक दान कर सकते है। आपके 10 रूपए के दान का भी उतना ही महत्व है जितना कि किसी बड़े दान का । आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपने अयोध्या की धरती में जन्म लिया है इसलिए इस उत्सव की घड़ी में आप लोग अपनी सामर्थ्य के अनुरूप भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में सहयोग कीजिए। इस अवसर पर मिल्कीपुर विकास खंड अधिकारी अमित सिंह ने 51 सौ रुपए का तथा ब्लॉक परिसर के अन्य कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण हेतु दान दिया। हैरिंग्टनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए खुल करके अपनी सामर्थ्य अनुरूप दान दिया सबसे बड़ी बात यह रही की विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा के अपील पर पान वालों ने ,चाय वालों ने खोमचे वालों ने रेहड़ी वालों ने और दुकानदारों ने भी बढ़-चढ़कर के भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के प्रति अपना समर्पण दिखाया। इसके बाद में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के नेतृत्व में “रामरथ यात्रा’’ दोपहर 12 बजे ब्लॉक मुख्यालय से पूरी शान शौकत के साथ निकली ।राम रथ पर भगवान श्रीराम का एक प्रतीकात्मक मंदिर रखा हुआ था जिसका विधायक गोरखनाथ ने विधिवत पूजन अर्चन किया और पुष्पमाला भी चढ़ाई ।इसके बाद शोभा यात्रा ब्लॉक मुख्यालय से दोपहर 2ः00 बजे बल्लीपुर बाजार पहुंची। इस यात्रा के दौरान राम रथ के पीछे पीछे दर्जनों गाड़ियों का और बाइक सवार लोगों का जुलूस भी साथ साथ चल रहा था। जहां से भी यह रामरथ शोभायात्रा गुजर रही थी वहां लोग खड़े होकर के हाथ जोड़ करके राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए दिखाई पड़ रहे थे। राम रथ शोभायात्रा 3ः00 बजे बल्लीपुर बाजार से होते हुए सिंह नगर बाजार पहुंची । सिंह नगर में भी लोगों ने राम रथ शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और यथा सामर्थ्य अपना सहयोग भी किया । सिंह बाज़ार से राम रथ शोभायात्रा 4ः00 बजे डीह भरथी चौराहा.पहुंची। सायं 4ः30 बजे चिलबिली बाजार एवम सायं 6 बजे लखनगंज बाजार पहुंची। बात चीत के दौरान विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में जन-जन की भागीदारी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सात दिनों तक “रामरथ’’ विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में पहुंचेगा तथा प्रमुख स्थानों पर समर्पण अभियान कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें लोग श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी निधि समर्पित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद, सरयू दुबे ,अवधेश सिंह, अजय सिंह ,विधायक प्रतिनिधि महेश ओझा, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, सुशील मिश्रा, पंकज तिवारी, वीडियो हैरिंग्टनगंज अमित सिंह, दिलीप मिश्रा, मनोज तिवारी, विजय प्रकाश चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।