हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
रुदौली । बीते 27 फरवरी की रात अहमदाबाद गांव में हुई हृदयविदारक घटना में एक ही परिवार छः बच्चे अनाथ हो गए थे।परिवार को संभालने की पूरी जिम्मेदारी 70 वर्षीय रामवती पर आ गई। मामले की जानकारी पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था।
बुधवार को एक तरफ जहां सभी लोग होली के उल्लास में मग्न हो जश्न मना रहे थे वही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव अहमदाबाद गांव पहुँच गए।क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित परिवार के सदस्य विधायक राम चन्द्र यादव से लिपट कर रो पड़े।अनाथ बच्चों व मृतक की माँ रामवती के करुण क्रंदन को देखकर वे अपने आंसू नही रोक सके।उन्होंने मृतक मालिकराम के बड़े पुत्र अर्जुन को आर्थिक मदद के साथ ही अन्य जरूरी राहत सामग्री प्रदान कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।इसी बीच रो रही रामवती के पास पहुँची मृतक की छोटी पुत्री सन्ध्या ने अपनी दादी को समझाते हुए आंसू पोछे तो विधायक ने उसे अपनी गोद मे उठाकर दुलराते हुए मिठाई खिलाई और मंडल अध्यक्ष शुजागंज रामदीन वर्मा से परिवार के बच्चों को कोई अभाव व तकलीफ होने पर तुरंत सूचना देने को कहा। इस मौके पर शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव,सन्तोष सिंह,रामदीन वर्मा व ग्रामीण उपस्थित रहे।