-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के 50 सड़कों का होगा कायाकल्प
अयोध्या। बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने अपने पुत्र व प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत कर 50 सड़कों की वित्तीय स्वीकृति का मांगपत्र दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के दौरान पारिवारिक, संगठनात्मक व अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। विधायक ने बताया कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में 50 सड़कों की इण्टरलाकिंग व कायाकल्प के लिए वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति मांग की है।
प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान के पुत्र दर्श सिंह को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके साथ डॉक्टर अनामिका सिंह चौहान, रमेश कुमार मौजूद रहे। विधायक शोभा सिंह चौहान ने बताया कि इस सड़कों में बीकापुर ब्लाक की 13, मसौधा की 25, सोहावल की 7 व हरिग्टनगंज की 5 सड़के है। गांवों को मुख्य मार्ग तक बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है।
हतर सड़क मार्ग होने से आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मद्द मिलती है। कोविड की विषम परिस्थितियों के बाद भी सरकार ने विकास की गति रुकने नहीं दी। सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है।