रूदौली। मवई थाना अंतर्गत बिहारा ग्रामसभा के पूरे आनंदी पुरवा में अचानक मनीराम पाल के घर मे आग लग गई रास्ते से इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव गुजर रहे थे तभी देखा लोगों की भीड़ आग बुझा रही देख विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए और गाड़ी रुकवा कर स्वयं आग बुझाने लगे और कुछ ही देर में ग्रामीणों और विधायक ने आग पर काबू पा लिया विधायक ने तत्काल खाद्यान्न सामग्री दिया व रुदौली उपजिला अधिकारी विपिन सिंह को सहायता राशि चेक तत्काल प्रदान करने को कहा साथ ही विधायक ने कहा मौसम के देखते हुए आप सभी लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी जिससे कि आग ना लगे अगर घर में कोई चूल्हा जलाता है तो भोजन बनने के बाद आग को पानी से बुझा दिया जाए जिससे कि ऐसी परिस्थिति का सामना ना करना पड़े साथ ही देश म चल रही कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लोगो से अपील करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा इस महामारी से निपटने के रातदिन एक कर दिए है जिसमे आप लोगो के सहयोग की जरूरत है बहुत छोटा सा सहयोग जिसमे आप और आपका परिवार व राष्ट्र सुरक्षित रहेगा आप सभी लोग को अपने ही घर में 14 अप्रैल तक रह कर लाकडॉउन का पालन करना है जिससे कि आप सभी देशवासी एक बड़ी जंग जीत सके।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli गाड़ी रोक आग बुझवाने लगे विधायक रामचंद्र यादव
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …