अनाथ बच्चों का सहारा बने विधायक रामचन्द्र यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कुवैत कमाने गए युवक की हुई थी मौत, विधायक के प्रयास से कुवैत से शव पहुँचा मृतक के गांव

रूदौली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत दीवाली गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र राम दत्त उम्र 35 वर्ष रोजी रोटी कमाने कुवैत गया था जंहा 30 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।कुवैत में जिस मालिक के पास युवक मजदूरी कर रहा था उसने शव को भेजने से परिजनों को मना कर दिया।मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव को दी।जिस पर विधायक श्री यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से विदेश मंत्री को पत्र भेजकर कुवैत से युवक का शव भारत मे मंगाने का आग्रह किया।विधायक के प्रयास से रविवार की सुबह शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचा जंहा से मृतक के परिजनों ने शव को पैतृक निवास स्थान दीवाली लेकर आये।शव पहुँचते ही गांव में कोहराम मच गया।

मृतक के अंतिम संस्कार में पहुँचे विधायक राम चन्द्र यादव ने परिजनों को ढाँढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मृतक के माता पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जबकि मृतक की पत्नी की भी 3 वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी के कारण मौत हो चुकी है।मृतक के 3 नाबालिक बच्चे हैं।मृतक के बच्चे अपने ननिहाल मोहम्मद पुर दाऊद पुर में अपने मामा धर्मराज के यंहा रह रहे हैं। सोमवार को विधायक राम चन्द्र यादव एसडीएम स्वप्निल यादव के साथ मोहम्मद पुर पहुँच कर अनाथ हुए तीनो बच्चों से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान किया साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी लिया है।

इसे भी पढ़े  गुप्तार घाट पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश

विधायक ने एसडीएम से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ व आवासीय भूमि पट्टा,प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने को कहा है। साथ ही ईंट भट्ठा एसोसिएशन की तरफ से एक लाख रुपए की निजी आर्थिक सहायता भी दिलाने की बात कही है। वंही रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ही पारा पहाड़पुर में खुदाई के दौरान कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था,विधायक ने दोनों पीड़ित परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता दिया तथा सरकारी समुचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya