मवई। बुधवार को रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने मटौली पुरवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में फीता काट कर व मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर विधानसभा क्षेत्र के कई सड़को का लोकार्पण किया।विधायक ने शिलापट्टों का अनावरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में गांव-गांव को सड़कों से जोड़कर ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्रदान की है। सड़कों का जाल बिछाकर सरकार ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसमें ऐसे कई गांव भी है जो आजादी के बाद पहली बार सड़क मार्ग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं चलाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान की है।रूदौली बाबा बाजार संपर्क मार्ग से लेकर दौदापुर मौली हनुमान जी मंदिर तक,शुक्लापुर स्वयंबर पुरवा संपर्क मार्ग से डॉ. रजनीश के घर तक इंटरलॉकिंग,सैदपुर मार्ग से दुल्लामऊ में दान बहादुर के घर तक,आजादपुर बहरास संपर्क मार्ग से लेकर खुस्का प्रधान श्री कृष्ण लोधी के घर तक,रौजागव शुगर मिल निकट हनुमान मंदिर से लेकर मटौली पुरवा तक,सधारपुर गदूरहि मार्ग से चमरू गांव तक,भटपुरवा मजरे अमहटा से लेकर हिन्दू पुरवा होते हुए रूदौली सैदपुर मार्ग तक,पूरे डलई मोड़ से चांदपुर तक निर्माण कार्य,बिड़हार ग्राम से लेकर सराय मंझन गांव के मोड़ तक ऐसी तमाम सड़को का लोकार्पण किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,राम प्रेस यादव,आलोक चंद्र यादव,संतोष यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव राजकिशोर सिंह,श्रीनाथ यादव,बब्बन शुक्ला,वीरेन्द्र शर्मा,पवन यादव,शशि यादव,शिवानन्द मिश्र,कृष्ण सागर पाल,गिरधारी बीडीसी,अमरेश यादव,रिजवान मित्रसेन आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli विधायक राम चन्द्र यादव ने सड़कों का किया लोकार्पण
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …