प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के स्थान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पर भड़के विधायक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को विधायक ने किया सम्मानित

अमानीगंज। शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के बाबू इंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय अमानीगंज में बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी के साथ-साथ विशाल टीएलएम मेला भी लगाया गया। समारोह में स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को विधायक ने सम्मानित भी किया।      समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा ने खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को एक डिग्री कॉलेज में आयोजित किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई विधायक ने कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कायाकल्प व प्रेरणा मिशन चला रही है कायाकल्प योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय चमचमा रहे हैं ऐसे में यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग के किसी विद्यालय में ही होना चाहिए था बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में कार्यक्रम होता तो कम से कम एक विद्यालय के बच्चे इससे पूर्णतया लाभान्वित होते। सरकार का लक्ष्य बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है  इसमें किसी प्रकार की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी । विधायक ने कहा कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े जैसे होते हैं, उन्हें जिस ओर मोड़ दो, वह उसी ओर मुड़ जाते हैं। जिसकी जिम्मेदारी उनके गुरुजनों की होती है। विधायक ने अमानीगंज के शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षक प्रेरणा मिशन का शत प्रतिशत क्रियान्यवयन कर विधानसभा क्षेत्र मे प्रथम स्थान प्राप्त करे। विधायक ने टीएलएम मेले का भी अवलोकन किया अच्छी प्रदर्शनी के लिए कुछ शिक्षकों को प्रोत्साहित भी किया      शिक्षा क्षेत्र के 11 नए पंचायतों द्वारा लगाए गए टीएलएम मेले एवं ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का उद्घाटन विधायक गोरखनाथ बाबा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय उधरनपुर अमानीगंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कंपोजिट विद्यालय उधरनपुर के छात्रों द्वारा पर्यावरण पर प्रस्तुत नाटक अत्यंत रोचक रहा जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब प्रशंशा की ।      इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय हिंद सिंह, सुनील प्रियदर्शी, डायट के प्रवक्ता रामप्रसाद, शिक्षक बंशीधर द्विवेदी जितेंद्र शुक्ला अरुण द्विवेदी, वरुण तिवारी, आलोक द्विवेदी, अवनीश सिंह, अभय सिंह, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya