अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के विकास कार्यो को गति प्रदान करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने देवकाली के साकेतपुरी कॉलोनी होते हुये पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौडीकरण व सुदृढकरण के लिए लगभग 02 किलोमीटर सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। नगर के देवकाली क्षेत्र में सुबह से रात तक लगे रहने वाले भीषण जाम से परेशान जनता ने कई बार सरकार से निवारण के लिए गुहार लगाई थी, इसीक्रम में सभी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से भी मिले थे । विधायक वेद गुप्ता ने लोक निर्माण खण्डके अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण किया और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आधुनिक चौराहे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था । प्रस्ताव को लेकर स्वयं नगर विधायक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिले और प्रस्ताव को स्वीकृति कराया ।
प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत इस सड़क का 4 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा तथा देवकाली चौराहे व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौराहे का सौन्दर्यीकरण भी कराया जायेगा द्य विधायक ने कहा कि इस मार्ग के बनने से देवकाली से अयोध्या मार्ग जुड़ जायेगा तथा इस क्षेत्र में रहने वालो को तथा अयोध्या धाम का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, बालकृष्ण वैश्य, नन्द कुमार सिंह, रवि सोनकर, अशोका द्विवेदी, देवकाली अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, हरिभजन गौड़, रीना द्विवेदी, लक्ष्मण वर्मा, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, शारदा यादव, अन्नू जायसवाल, रामानंद तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, दीपक पांडेय, अनुराग त्रिपाठी, दीपक पाठक, वीरेंद्र जायसवाल, विनोद श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता रविकुल जी, अवर अभियंता अजय शुक्ला एवं भाजपा कार्यकर्त्ता अमल गुप्ता आदि मौजूद रहें।
Tags ayodhya विधायक ने किया शिलान्यास व लोकापर्ण विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सदर तहसील परिसर में पौधरोपण किया सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …