रूदौली क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने गुरुवार को अफसरो के संग सड़वा गौशाला का औचक निरीक्षण किया।विधायक ने गौशाला में गोवंशीय पशुओ के चारे, भूसा व पेयजल की पर्याप्त मात्रा देख मौजूद कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।गौशाला में एक टिन शेड होने पर विधायक ने मनरेगा के तकनीकी सहायक आशीष तिवारी को एक अन्य टिन शेड निर्माण के लिये भी निर्देश दिया।गौशाला में कुल 50 गोवंशीय पशु मौजूद मिले।पशुओ को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए अफसरों से पूछताछ भी की।इसके अलावा विधायक ने एसडीएम विपिन सिंह व बीडीओ मवई राम विलास राम से अन्य गौशालाओ की प्रगति की भी जानकारी ली ।विधायक व ब्लाक प्रमुख ने सुल्तानपुर ग्राम सभा मे एक गौ आश्रय केन्द्र बनाये जाने की चर्चा की।श्री यादव ने किसानों की फसल को छुट्टा जानवरो से बचाने के लिए एसडीएम को जहां से ज्यादा शिकायते आ रही है सूची बनाने के भी निर्देश दिये।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,प्रधान तेज तिवारी ,भानू यादव,शिव कुमार पाठक,विपिन यादव,अश्वनी यादव,राकेश यादव,श्री नाथ यादव,विकास यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli विधायक राम चन्द्र यादव सड़वा गौशाला का किया निरीक्षण
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …