– सहायक अभियंता को मानक के अनुसार सफाई कराने के दिए निर्देश
अमानीगंज । मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने गुरुवार को सतनापुर से अंजरौली तक ड्रेन सफाई कार्य का शुभारंभ फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मानक के अनुरुप सफाई कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिए। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जाने वाले सफाई कार्य में मात्र औपचारिकता निभाई जाती थी सफाई कार्य को लेकर आए दिन धन की बंदर बांट की जाने का मामला छाया रहता था जिसको देखते हुए शासन ने ड्रेनों का सफाई कार्य जनप्रतिनिधियों की निगरानी में कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि सफाई कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए हर हाल में मानक के अनुरूप सफाई कार्य कराया जाए। जिससे किसानों को सिंचाई में एवं बरसात में जल निकासी की समस्या न उत्पन्न होने पाए। सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा ने बताया कि सतनापुर से अंजरौली तक 12 किमी० तक सफाई कार्य होना है। जिसके लिए शासन से 6.8 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस मौके पर सिंचाई विभाग सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा, जूनियर इंजीनियर अनुराग यादव, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, शिवराम शर्मा, विजय प्रकाश गोस्वामी, करुणेश सिंह, उमा नाथ पांडे आदि मौजूद रहे।