रुदौली। रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर स्थित बेतवा पुल व सैदपुर अमानीगंज मार्ग से काली गोसाई संपर्क मार्ग का शनिवार को रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।इस अवसर पर रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह सीओ रूदौली डॉ धर्मेंद्र यादव व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।विधानसभा रूदौली क्षेत्र में सड़कों का बिछ रहा जाल।पुराने से पुराने मार्गो का भाग्य उदय हो रहा।नैय्यामऊ बेतवा पुल मार्ग रुदौली अमानीगंज व मिल्कीपुर को जोड़ता है।एक वर्ष पूर्व इसी जर्जर पुल की वजह से काफी लोग चोटिल हो जाते थे जिसको संज्ञान में रखकर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने सैदपुर नैय्यामऊ पुल का पुनर्निर्माण कराया है।और शनिवार को उस पुल का मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने लोकार्पण किया।सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र को लोगों को अपने सगे संबंधियों तथा अन्य जरूरी जगहों पर आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा की यह सड़क अमानीगंज मार्ग से मिल्कीपुर क्षेत्र के कई स्थानों को जोड़ने का कार्य करती है।भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार होता दिख रहा है।साथ ही सरकार की उपलब्धियो को जनता के बीच रखा।इस मौके पर इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव,दिनेश पांडेय,निर्मल शर्मा,भाईलाल यादव,अजय शुक्ला,राम मूरत पांडेय,श्रीनाथ यादव,राकेश तिवारी,कृष्ण सागर पाल,समाजसेवी जगन्नाथ यादव, शीतला प्रसाद शुक्ला, ललित विश्वकर्मा,उमाशंकर सिंह,वंशीधर दुबे,बृजनन्दन यादव, वैजनाथ यादव गुड्डू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
बहुप्रतीक्षित बेतवा पुल व सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण
9
previous post