रुदौली ।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने शुक्रवार को जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित मवई थाना परिसर में कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र वासियो से इस महामारी से बचने के बताए गए निर्देशों का पूर्णतया पालन करने की अपील की ।विधायक ने कहा कि थाना परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य कोरोना के संक्रमण से कैसे हम और आप बचे साथ ही साथ परिवार ,गांव व समाज को भी सुरक्षित रख सके।इस अवसर पर मवई प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भान यादव ,भाजपा नेता निर्मल शर्मा सहित पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने कोविड केयर हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन
35
previous post