अयोध्या। संजीवनी इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक ककरही बाजार की डॉ. सुमन मिश्रा की तरफ से पण्डारे बीर मंदिर रेतिया पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। विधायक को हिन्दू महासभा अयोध्या जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 रोगियों का शुगर, ब्लड प्रेशर जांच फ्री की गई और गठिया साइटिका, कमर दर्द,चेचक,खसरे,सर्वाइकल,मियादी बुखार,खाँसी, आदि रोगों का फ्री दवा दी गयी और इलाज़ किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ0 सी0पी0शुक्ला,डॉ0 गौतम गुप्ता,डॉ0राम जी सैनी,डॉ0एस0के0मिश्रा,डॉ0राकेश वर्मा, आदि लोगों ने अपनी सेवायें इस चिकित्सा शिवर में दिया। इस मौके पर रेतिया पार्षद जितेंद्र निषाद,बेगमगंज गढ़ैया पार्षद पति राम आशीष निषाद,आचार्य रमेश पांडेय,कुश निषाद,हेमंत निषाद,विकास निषाद,राजेश यादव योगी जी,रिपु दमन तिवारी,आदि लोग उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ककरही बाजार जीवनी इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक विधायक ने किया उद्घाटन
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …