-घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का बाँटा साहित्य
अमानीगंज। विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है। सरकार पूर्ण रूप से विकास करने के लिए तत्पर है। सबका साथ सबका विकास लेकर चलना ही मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के कोटडीह गांव में एक करोड़ बयासी लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित पाँच सड़कों के लोकार्पण अवसर पर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहीं। विधायक ने भिटारा जगदीशपुर संपर्क मार्ग से कोटडीह गांव तक 80 लाख रूपये की लागत से कराये गये पेंटिंग कार्य, सेवरा मोड़ गद्दोपुर संपर्क मार्ग से पूरे कालू तक 56 लाख रूपये की लागत से कराये गये पेंटिंग कार्य, कोटडीह संपर्क मार्ग से पूरे कालू शुक्ल तक 13 लाख रूपये की लागत से कराये गये खड़ंजा कार्य, डीली बख्शीगंज प्रधानमंत्री रोड से कोटडीह तक 27 लाख रूपये की लागत से कराये गये आरसीसी कार्य, और पूरे सफल शुक्ला में 6.5 लाख रूपये की लागत से कराये गये इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला संगठन के निर्देश पर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोटडीह गाँव में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का साहित्य भी बाँटा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में अब कच्ची सड़के नहीं रह जाएंगी एक वर्ष में सभी सड़कों की पेंटिंग करा दी जाएगी। यह सड़क विधायक निधि से बनवायी गयी है। और भी जहां पर आवश्यकता हो निःसंकोच उसे लिख कर दें निर्माण कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, राम सजीवन मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, संतोष मिश्र, योगेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रभान शुक्ला, राम सुमन पांडे, अजीत मौर्य, संदीप तिवारी, पवन पांडे, आदि उपस्थित रहे।