फूल वर्षा कर ग्रामीण डाकियों का विधायक ने किया सम्मान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आपदा में सराहनीय भूमिका निभा रहे डाक कर्मी : गोरखनाथ बाबा

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर उपडाकघर पर ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों डाकियों पर फूल बरसा कर तथा ताली बजाकर सम्मान करते हुए मिल्कीपुर विधानसभा के विधायक बाबा गोरखनाथ कवि अंदाज में दो पंक्ति कहा कि “करेंगी याद सदियां के हमारा नाम आया थामुसीबत में हमारा डाकघर भी काम आया था“ जब महामारी का भीषण ज्वार आया था डाकिया तब भी हमारे द्वार आया था“ मिल्कीपुर विधानसभा के विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में हमारे देश के डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिस के साथ डाक कर्मी भी कोरोना योद्धा बनकर देश की सेवा में दिन रात समर्पित है। विधायक गोरखनाथ बाबा ने यह भी अपील किया लाकडाउन में घरों से बाहर न निकलें क्योंकि लाकडाउन में छूट है कोरोना महामारी अभी भी भयावह है । इसलिए आपको लाकडाउन में घर से न निकलना पड़े इसके लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना महामारी में डाकिया दवा पहुंचाकर, घर पर ही पैसे निकाल कर हमें सुरक्षित भी कर रहा है। साथ ही विधायक गोरखनाथ बाबा ने यह भी अपील किया कि केन्द्र व प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के खातें में विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से निक्षय भारत योजना के अंतर्गत टी.बी के मरीज़, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं उस राशि को ग्रामीण डाकिया से ही निकलवाये अनावश्यक घर से बाहर बैंकों में भीड़ न बढायें । इस दौरान विधायक ने मौजूद दर्जनों ग्रामीण डाकिया को गमछा, मास्क, ग्लब्स और सेन्टाइजर भेंट किया साथ ही मिल्कीपुर विधानसभा के सभी डाक कर्मियों एवं डाकिया के लिए डाक निरीक्षक मनोज कुमार को मास्क, ग्लब्स और सेन्टाइजर उपलब्ध कराया । इस अवसर पर महेश ओझा ने कहा कि डाकिया का रिश्ता सदैव घरों में सुख दुख का साथी रहा है आज इस कोरोना महामारी में दवा के साथ साथ घर घर किसी भी बैंक के पैसे निकालने की तारीफ किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य,भाजपा नेता रमेश सिंह,दिलीप मिश्रा,पवन महाकाल,अभिमन्यु मिश्रा,विवेक पांडेय,सुनील तिवारी,सुजीत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya