अयोध्या। दवाओं व किराना के दुकानों को समय सीमा में खुलवाने के लिए अयोध्या विधायक ने केमिस्ट एसोसिएशन व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। बीते शनिवार को सड़को पर ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण दवा व किराना की दुकाने बन्द रही है। लोगो को इस वजह से काफी परेशान भी होना पड़ा।
लाकडाउन में भी लोगों को दवा व किराना की मूलभूत सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रविवार को अपने आवास पर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनन्द, महामंत्री आनन्द अग्रहरि व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में दुकानों की समय सीमा बढ़ाने जिससे भीड़ इकठ्ठा न होने पाये, ऐसी दुकाने जहाँ भीड़ के एकत्रित होने की सम्भावना है वहाँ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की उपस्थिति, लाकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन व दुकानदारों की समरूपता व अन्य गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई। नगर विधायक ने बैठक में हुई समस्त बिन्दुओं की चर्चा दूरभाष जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से भी की। बैठक में शहर की प्रमुख दवा की दुकानों को चिन्हित कर सुबह 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया जो पहले सिर्फ 02ः00 तक ही था। साथ ही किराना की दुकानों का भी पर्याप्त संख्या में खुलवाने का निर्णय भी हुआ। विधायक वेद गुप्ता ने अयोध्यावासियों से यह भी अपील की है कि लाकडाउन का पालन करते हुये सभी अपने घरों में ही सुरक्षित रहे, बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से निकले, अपनी नजदीकी दुकानों से खरीदारी करें अनावश्यक शहर की ओर न भागे, घरों से निकलनें पर पूरी सावधानियां बरते व सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।
बैठक में एस0पी0सिटी संजय पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, सी0ओ0 सिटी अरविन्द चौरसिया व एस0एच0ओ0 कोतवाली नगर नितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
दूकान जल्दी बंद होने से ग्राहकों को हो रही परेशानी, विधायक ने की बैठक
21
previous post