मिल्कीपुर। विधायक गोरखनाथ बाबा नें गैर प्रान्तों में फंसे मजदूरो की घर वापसी के लिए कसरत तेज कर दी है। विधानसभा क्षेत्र के इनायत नगर बाजार में बने कोरोना केयर सेंटर से पांच मोबाइल नंबर जारी करके फंसे लोगों की सूची तैयार कराइए गई है। सेंटर का संचालन विधायक के निजी सचिव महेश ओझा द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि फोन ,व्हाट्सअप ,सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर 11235 मजदूरों की सूची तैयार कराकर जिलाधिकारी अयोध्या कों सौंप दिया है। विधानसभा क्षेत्र के अनेक गाँवों के अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की सूची जिलाधिकारी को सौंपकर उन्हें घर लाये जाने की व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया है। बिधायक ने कहा कि शेष रह गयें लोगों की जो सूचना प्राप्त हो रही है संकलित कर बाद में प्रशासन को दी जाएगी। विधायक द्वारा जिलाधिकारी को दी गई सूची के अनुसार हरियाणा में 1297, पंजाब में 1073, दिल्ली में 1875 , गुजरात में 4953, महाराष्ट्र में 1075 , उत्तराखंड में 139, मध्य प्रदेश में 19, राजस्थान में 37, आन्ध्र प्रदेश में 38 ,हिमाचल प्रदेश में 76 , बिहार में 07, केरल में 06, तमिलनाडु में 11 , चेन्नई में 13, छत्तीसगढ़ में 01 , कोलकाता में 01 ,जम्मू कश्मीर में 01 , कर्नाटक में 13 मजदूर फंसे हुए है। जिन्हें लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही फंसे हुए सभी मजदूर अपने घर पहुंच जाएंगे। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की गैर प्रान्तों में फंसे सभी नागरिकों को घर पहुंचाने की लिए संकल्पित हूं। विधायक द्वारा अपने फेसबुक पेज पर बाकयदा लिंक जारी कर सूचना संकलित की गई है।
विधायक ने गैर प्रान्तों में फंसे 11235 मजदूरों की सौंपी सूची
10
previous post