ऐतिहासिक रिकार्ड बनाने पर विधायक गोरखनाथ बाबा का स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विधान सभा के विशेष सत्र में लगतार 36 घंटे मौजूद रहकर बनाया रिकार्ड

बारून। विधानसभा में लगातार 36 घंटे बैठने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक का जोरदार स्वागत किया। मिल्कीपुर की सीमा पर स्थित खिहारन बाजार में भाजपा नेता अजीत मौर्य के नेतृत्व में 51 किलो की माला एवं रामचरितमानस की प्रति भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत विधायक बाबा गोरखनाथ ने मिल्कीपुर के विकास के प्रति अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। गौरतलब है कि विगत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए विशेष विधानसभा सत्र में लगातार 36 घंटे शामिल होकर मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ,गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, बस्ती के महादेवा विधायक रवि सोनकर ने संयुक्त रूप से रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के साथ प्रदेश व देश के विकास का विजन भी पेश किया।स्वागत करने वालों प्रमुख रूप से जगन्नाथ पाठक, महेश ओझा, फारुख खान, नवल जायसवाल, राधेश्याम त्यागी, महेश ओझा,रवीउल्लाह खान,साहबदीन, करन सिंह, रूमी भाई, शैलेश जयसवाल, लाल बहादुर पाठक, रामनाथ कनौजिया, शमशाद खान, गुलजार खान, हरिओम कौशल, बंटी श्रीवास्तव, अभिषेक कौशल, अर्जुन रावत समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  'पति,पत्नी और वो' की लहर, ढा रही कहर : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya