जन्मदिन पर विधायक को शुभकामना देने वालों का लगा रहा तांता
अमानीगंज। मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपने जन्मदिन पर विद्युत दुर्घटना की क्षतिपूर्ति के चेक पीड़ित परिवारों को प्रदान किए। विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर की ओर से विभिन्न विद्युत दुर्घटनाओं में पीड़ित लोगों के परिजनों को 16 लाख 80 हजार रुपए के राहत चेक प्रदान किए। यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर के अधिशासी अभियंता ए के शुक्ला ने बताया कि विद्युत वितरण खंड क्षेत्र अंतर्गत घटित विद्युत दुर्घटना से संबंधित घातक, अघातक, फसल नुकसान इत्यादि से संबंधित 9 लोगो को विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति के चेक प्रदान किए गए हैं। अपने जन्मदिन पर पीड़ितों में चेक वितरित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की गई त्वरित कार्यवाही के लिए उनकी सराहना की तथा कहा कि हमेशा ऐसे लोगों की मदद में अभिलंब विभागीय कार्यवाही करना जरूर सुनिश्चित करें। वही विधायक के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। उन्होंने सबका आशीर्वाद लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया। राहत चेक पाने वालों में प्रमुख रूप से राम उजागीर पुत्र करिया, बद्री प्रसाद पुत्र केशव, सीताराम पुत्र राम मिलन, राम मूरत पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे, श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्रीराम, मोहम्मद उस्मान पुत्र हाजी, श्रीमती पूजा पत्नी स्वर्गीय राम कुमार, श्रीमती शकुंतला पत्नी स्वर्गीय माता प्रसाद एवं श्रीमती अमृता देवी पत्नी स्वर्गीय रतीब कुमार शामिल रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगेंद्र प्रसाद, महेश ओझा, रामदीन यादव, चंद्रभान यादव, सुरेश फौजी, विवेक पांडे बब्बू, विनय सिंह,सुशील मिश्रा, राजन, ओमप्रकाश सिंह पिंटू, शुभम सिंह, सुनील तिवारी व नीतीश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।