विधायक ने लाभार्थियों को दिया मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मवई ब्लाक की 55 ग्राम पंचायतों के 96 लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने ब्लाक सभागार में आवास प्रमाण पत्र वितरित किया। गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय मवई में खंड विकास अधिकारी राम विलास राम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार ने देश हित में जो फैसले लिए हैं, उससे देश तरक्की की दौड़ में शामिल हो गया है।उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के इलाज के आयुष्मान भारत योजना और श्रम विभाग की 16 योजनाए कारगर साबित हो रही है।कहाकि जिन लोगो को आवास योजना का लाभ नही मिला है उसके लिए आवास प्लस का सर्वे कराया गया जिससे वंचित व्यक्तियों को भी लाभ हासिल हो सके।इसके अलावा जिन परिवारों पर दैवीय आपदा की मार पड़ी उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाएगा।मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत समाज के पिछड़े, वंचित एवं असहाय लोगों को आशियाना देने का कार्य किया जा रहा है।ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने कहाकि किसी भी योजना से अब कोई पात्र वंचित नही रहेगा।घर घर तक मोदी और योगी जी की योजनाओ का पहुचाने का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।बीडीओ रामविलास राम ने कहा कि आवासीय योजना के तहत लाभार्थी को तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार रुपये मिलेंगे।90 दिन की मजदूरी दी जा सकेगी।बिजली कनेक्शन मिलेगा।शौचालय निर्माण भी कराया जाएगा।इसके अलावा लाभार्थी को उज्ज्वला योजना के तहत भी लाभान्वित किया जाएगा।इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की।इस अवसर पर अश्वनी यादव,गिरधारी लाल,संदीप कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष मवई अंजनी साहू,संतोष मिश्रा,शिवकुमार पाठक,तेज तिवारी,प्रधान राजेश यादव,शंकरदयाल,दुर्गा प्रसाद,सुनीता,परमेश्वर, हरिशंकर,राम दयाल,सर्वाराम,मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में दाखिला लेकर मीडिया व अन्य जगत में बनाएं कॅरियर

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दिया 5 लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

श्रम विभाग में पंजीकृत 5 लाभार्थियों को जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप सिंह ने शिव बहादुर, लज्जावती, पवनकुमार, अरबिंद और श्याम लाल को मिले विभिन्न योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र वितरित किया।बताया कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए 16 योजनाए चल रही है।जिनका पंजीकरण किसी भी जनसेवा केंद्र द्वारा कराया जा सकता है।जिसमे लाभार्थी को शिशु, मातृ,एवं बालिका के पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्च दिया जाता है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya