श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की धनराशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र भी बांटे
रुदौली।तहसील क्षेत्र के रौजागांव में श्रमिकों के घर के 20 मेधावी छात्र छात्राओ को बुधवार के दिन क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के हाथों साइकिल का उपहार मिला तो चेहरों पर मुस्कान तैर गई। मेधावियों के साथ पहुंचे माता-पिता भी खुश नजर आए। कार्यक्रम में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की धनराशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र भी बांटे गए।श्रम विभाग द्वारा रौजागांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है। श्रमिकों व उनके स्वजनों की मदद को तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।श्रमिकों के बच्चों की प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी श्रम विभाग की योजनाओं से पूरी की जा रही हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय खोले गए है।जिसमे पंजीकृत श्रमिको व असहायो के बच्चो को दाखिल मिलेगा।क्षेत्रीय विधायक ने सरकार के 4 साल के विकास कार्यो का भी बखान किया।इस अवसर पर एसडीएम विपिन सिंह,सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव ,श्रम उपायुक्त ऐ के सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी पल्लवी सिंह,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,राम राज लोधी,राम चन्दर यादव प्रधान, मुलायम सिंह यादब आदि लोग मौजूद रहे।