रुदौली। रूदौली तहसील सभागार में विद्युत दुर्घटना से प्रभावित 11पीड़ित किसानों को विधायक रामचंद्र यादव ने रु.250210 का चेक सौंपा। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा विद्युत स्पर्शाघात से मानव,जानवरों की मौत और फसलों की क्षति का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सरकार ने दिया हैं।तहसील क्षेत्र में अब तक विद्युत स्पर्शाघात से मानव पशु और फसलों के नुकसान का तेजी से भुगतान किया जा रहा है।भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उन्होंने उपास्थि अधिकारियो को सचेत रहने का निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ जहाँ विधुत तार ढीले हो या जर्जर हो उन्हें तत्काल दुरुस्त कराये।इस अवसर पर सुरेश चंद्र कसारी ,भद्दर ,विद्यानाथ ,श्याम लाल,जहीर कसारी ,अनीश भवानीपुर,धनपता बहरास,रेखा लोहटी सरैया,श्यामलाल नेवादा रामशरणदासपुर,अशोक श्रीवास्तव धमौरा को विधायक और एसडीएम विपिन सिंह ने सौपा।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,अधिशासी अभियंता रुदौली वीपी सिंह,उपखंड अधिकारी विद्युत राजेश सिंह,अवर अभियंता रुदौली विकास पाल,प्रधान राजेश यादव,रामप्रेस यादव ,वेद तिवारी ,हिमांशु गर्ग सहित काफी लोग रहे।
26
previous post