अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूराबाजार अंतर्गत ग्राम मड़ना में 8 दिसम्बर 2019 को नाव पलटने से सरयू नदी में रामकुमार पुत्र वीपत, कुमारी संगीता पुत्री श्री बलिराम एवं कुमारी सुमन पुत्री श्री रामसवल की मृत्यु हो गई थी।
मृतक के आवास मड़ना में पहुंचकर मृतक की पत्नी इंद्रावती, पिता बलिराम एवं पिता श्री रामसवल को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी द्य इसी आधार पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तहसील परिसर में मृतक आश्रित को चार लाख का चेक दिया द्य विधायक ने तहसील परिसर में मौजूद मड़ना गाँव के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब असहाय की सहायता करना हमारी प्राथमिकता है।
मृतक आश्रित को चेक देते समय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, एसडीएम सदर आयुष चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड़, प्रमुख समाज सेवी संतोष कुमार सिंह, पूरा ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, सरायरासी के प्रधान रणधीर सिंह लल्ला, मड़ना गाँव के प्रधान राम सागर यादव सहित मड़ना गाँव के लगभग दो दर्जन लोग मौजूद थे। मड़ना गाँव के निवासी समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने असहाय को विधायक द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने के लिए विधायक व अधिकारियो का आभार व्यक्त किया।
21
previous post