विधायक ने छात्रों को वितरित किया स्वेटर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। ठंड के मौसम को देखते हुए सरकार की बड़ी पहल है कि प्राइमरी व जूनियर पाठशालाओं में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरण कराया जाय। रूदौली विधानसभा नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय रूदौली प्रथम में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक उपक्रम निगम एव संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश के सभापति व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए छात्रों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया।विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों में ठंड बीत जाने के बाद बच्चों को स्वेटर वितरण किया जाता था।और आज भाजपा सरकार ठंड को देखते हुए बच्चों को सरकार की तरफ से समय से निशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा है।ताकि बच्चों को ठंड से बच्चों का बचाया जा सके।प्रदेश की योगी सरकर की प्रसंसा करते हुए कहा कि निःशुक्ल प्राथमिक शिक्षा के साथ साथ किताब ड्रेस बैग मिड डे मील सहित तमाम ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बच्चा पीछे न रह सके।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,व जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय रहे।उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई नई पद्धति को लागू करने के लिए हमेशा प्रयासरत है जिससे कि शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके और सब पढ़े सब बढ़े जो सरकार की मुहिम है वो सफल हो सके।बेशिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अयोध्या जनपद में 20 हजार छात्रों की बढ़ोतरी हुई है वतर्मान में 2लाख 9 हजार छात्र है।लक्ष्य है कि सभी विद्यालयो में समय से स्वेटर वितरण और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,भाजपा नेता रविकांत तिवारी मोनू तिवारी,आशीष शर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी श्री यज्ञ नारायण वर्मा,कौसर प्रवीन,अंकुर सिंह,व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya