रूदौली। सोमवार को तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने एसडीएम विपिन सिंह के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घाघरा नदी के पानी से घिरे कैथी मांझा गाँव के 82 परिवारों को बरई गाँव के पास रौनाही तटबन्ध पर राहत सामग्री बांटी। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हमेशा हर संभव मदद की है।उन्होंने कहा कि जरूरतमंतों की हर स्तर पर मदद की जाएगी। सरकार से लेकर स्थानीय स्तर तक सभी लोग इस काम में लगे हुए है। बाढ़ पीड़ितों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, एक पैकेट लाई, दो किलो चना, दो किलो दाल, नमक एक पैकेट, हल्दी, मिर्च, धनिया, मोमबत्ती, माचिस, बिस्किट, रिफाइंड आयल बांटा। राहत सामग्री पाने वालों काशी राम,सन्तोष,धर्मराज विवेक,विजय कुमार,केशवराम,सन्त प्रसाद अनन्तराम,राम स्वारथ,शिव कुमार,पवन कुमार,शेरू,बेनू,दान बहादुर,राम केवल आदि लोग शामिल रहें।इस अवसर पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव, कानूनगो अनुपम वर्मा,विश्वनाथ सिंह,राज बक्स सिंह,अश्वनी यादव,प्रधान राजेंद्र चौरसिया,ओमप्रकाश यादव,राजू यादव,विपिन यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli बाढ़ प्रभावित इलाके रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव विधायक ने बांटी राहत सामग्री
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …