रूदौली। कोरोना वायरस के प्रकोप चलते लगातार भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव लोगो को राहत सामग्री पहुचा रहे है लोगो के घरों तक खाद्यान्न सामग्री पहुचाने का कार्य कर रहे है विधायक रामचन्द्र यादव।रूदौली मवई थाना अंतर्गत सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम सुनबा ग्रामसभा में भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव व उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने पहुच कर 30 लोगो को राशन सामग्री पैकेट दिया कहा कि किसी भी तरह की कोई आवश्यकता हो तो तत्काल हमे सूचित करें विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे जिससे कि हम आप सभी सुरक्षित हैं।सोशल डिसटेन्सिग को अपनाते हुए आप सभी लोग बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही विधायक रामचंद्र यादव द्वारा गांव मोहल्लों से लेकर शहर तक मे जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन उपलब्ध करा रहे हैं लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी कोई भी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था ना हो तो कृपया मुझे सूचित करें,जिसके लिए आप अपने घर पर ही रहकर हमारे नम्बर पर फोन कर सकते है उसके बाद हमारी जिम्मेदारी है कि हम आप तक राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य करेंगे।इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ,अजय शुक्ला व सुनबा प्रधान मौजूद रहे।
कामाख्या धाम पर विधायक ने बाटा राशन सामग्री
8
previous post