मिल्कीपुर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे अति पिछड़े निषाद बिरादरी के गरीबों, मजदूरों को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा नें मंगलवार को राशन किट व लंच पैकेट वितरित किया। राशन किट व लंच पैकेट पाकर बेकारी से जूझ रहे गरीबों ,मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए । और राशन की चिंता खत्म होते ही उनके अंदर लॉक डाउन से लड़ने की हिम्मत जाग उठी।
विधायक ने अमानीगंज विकास खण्ड के खलिया क्षेत्र अंतर्गत पूरे झाऊ में 60 गरीब परिवारों एवं लाल खाँ, पूरे बंधन, पूरे रूस्तम , इमामगंज में 125 गरीब परिवारो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चावल , दाल ,आटा , सोयाबीन बड़ी ,राजमा व मसाला आदि आवश्यक खाद्यान्न की किट व लंच पैकेट वितरित किया। विधायक ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र में गरीबों को प्रतिदिन राशन सामाग्री व लंच पैकेट बंटवाया जा रहा है। संकट की घड़ी में जूझ रहे गरीबों ,असहाय लोगों को लगातार खाद्य सामग्री वितरित कराई जा रही है कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोने पायेगा। राहत सामग्री देने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। विधायक ने ग्रामीणों से लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। चूँकि इस महामारी से बचने का एकमात्र रास्ता सावधानी और बचाव ही है। देवगांव प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वाराईनटन वार्ड का निरीक्षण किया । क्वाराईनटन किये गये 8 लोगो को फल वितरित किया।
सोमवार को निर्माणाधीन पूर्वाञ्चल एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे गैर प्रान्त के मजदूरों को सत्थिन घाट पर खाद्य सामाग्री का वितरण कराया । तथा क्षेत्र के अदिलपुर , फजलपुर ,पण्डोकिया, व मंझनपुर में लोगों को लंच पैकेट व राशन सामाग्री की किट का वितरण कराया। तथा कुछ अति गरीब व बेसहारा परिवारों को नकद आर्थिक सहायता भी दी।
इस मौके पर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा , क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय , तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी , चौकी इंचार्ज देवगांव मिथलेश चौहान , शीतला बाजपेई, संभू सिंह , राजेश सिंह ,अंगद सिंह, पवन तिवारी, अभिमन्यु मिश्रा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags Milkipur मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …