अयोध्या। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार में 400 बच्चों को ड्रेस का वितरण गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के द्वारा किया गया। ड्रेस वितरण के दौरान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बेहतर शैक्षिक परिवेश छात्रों को प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित परिवर्तन के लिए सरकार कई कदम उठाये है।
उन्होने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए कई सुधार किये गये है। शिक्षा में सभी भेदभाव को दूर करना हमारा संकल्प है। छात्रो को अच्छा भोजन प्रदान करने के साथ हम प्राईवेट स्कूल की तरह का ड्रेस, जूते मोजे, व स्वेटर उपलब्ध करा रहे है। हमारे प्रयासों का असर भी दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में प्राथमिक विद्यालय कांवेट स्कूलो को टक्कर देंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व छात्र मौजूद रहे।
3