रुदौली। विधायक राम चन्द्र यादव ने तहसील परिसर में विद्युत दुर्घटना से हुई क्षति पूर्ति के चेक पीड़ितों को वितरित किये।चन्द्रामऊ बैरम के 14 पीड़ितों को लगभग ढाई लाख की मुआवजा राशि पावर कारपोरेशन की तरफ से दी गई।इमाम रसूल को 5 हजार,सहीद अली को 32 हजार छह सौ,जाहिद अली को 19 हजार छह सौ,अख्तरुल को 32 हजार,मो वैश को 16 हजार पांच सौ,मो उमर को 10 हजार,जलील को 12 हजार छह सौ,खलील को 20 हजार,कलीम को 21 हजार छह सौ,रमजान को 35 हजार,जल्लाद को 10 हजार,हनीफ को 10 हजार सौ,गुलाम सरवर को 55 सौ ,हयात अहमद को 10 हजार आठ सौ रुपयों का चेक सौपा। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव गरीब, खेत- खलिहान व किसानों की आय कैसे दुगनी हो के बारे में हमेशा चिंतनशील रहती है। विद्युत सार्ट सर्किट से किसानों की फसलों की क्षति का भी मुआवजा देने का काम किया जा रहा है। अवसर पर एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह,विद्युत विभाग के नवागत अधिशाषी अभियंता डीपी सिंह,बाबू लाल,दिनेश यादव,सुनिल कुमार,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,राम राज लोधी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
विद्युत दुर्घटना पीड़ितों को विधायक ने वितरित किया क्षतिपूर्ति का चेक
34
previous post