रुदौली। सूबे की सरकार द्वारा गरीबो को ठंड के निजात दिलाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए कम्बलों का वितरण करने के लिये बुधवार को एसडीएम रुदौली द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा परिसर में आयोजित किया गया।जिसमें मवई ब्लाक के 28 राजस्व गांवो के 280 ग्रामीणों के लिए कम्बल मुहैया कराये गए थे।जिनमें दस लाभार्थी प्रत्येक गांव से कम्बल प्रदान करने के लिये चयनित किये गये थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के हाथों से यह कम्बल वितरित कराया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि भीषण ठण्ड से गरीबों व असहायों को राहत दिलाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कम्बल बंटवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही समाज मे सबसे बड़ी सेवा है।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण ठंडक से प्रभावित न हों।गरीबों की सेवा मानवता की सेवा है।ऐसे आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को ऐसे कार्यक्रमो से प्रेरणा लेकर निर्धनों की सेवा के लिये आगे आना चाहिये।इन्होंने कहा कि मेरा यह सदैव प्रयास रहता है कि ब्लाक के माध्यम से सरकार द्वारा जो विकास परक योजनाएं संचालित की जाती हैं उनका सीधा लाभ पात्र और गरीब लोगों तक पहुंचे।इस अवसर भाजपा नेता खुन्नू पांडेय निर्मल शर्मा नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,अमित तिवारी मवई एसओ चन्द्रभान यादव लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सौरभ सिंह,सुनील मिश्रा,तेज तिवारी,गुड्डू खां पंकज जायसवाल अजय शुक्ल अश्वनी यादव राजेश शर्मा,राम लखन,भीम सेन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
जरूरतमंदों को विधायक ने बांटा कम्बल
11
previous post