रुदौली। क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व एसडीएम विपिन सिंह ने शुक्रवार को रुदौली के नहर कोटी पर स्थित गेंहू क्रय का केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक व एसडीएम ने गेंहू तौल के काटो की भी जांच की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गेहूं खरीदने की हिदायत दी।श्री यादव ने कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।उन्होंने केंद्र पर गुड़ व पानी की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। एसडीएम विंपिन सिंह ने बताया कि व्यवस्था मुकम्मल मिली हैं ।कांटे भी ठीक कार्य कर रहे हैं।इस मौके पर सभासद कुलदीप सोनकर,राम राज लोधी,सचिन कसौंधन आदि मौजूद रहे।
वहीं साधन सहकारी समिति ऐहार गेहू क्रय केंद्र का निरीक्षण जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार को किया। गेहू क्रय केंद्र पर पहुचे जिलाधिकारी ने तौल करा रहे किसान से तौल में आने वाली समस्या की जानकारी ली।जिला अधिकारी ने कहा कि बिचौलियों से गेहू खरीद किये और किसान के उत्पीड़न की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्रय केंद्र प्रभारी से भुगतान के बारे में जानकारी ली। क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि दो सौ चौवन कुंतल गेहू की खरीद की गई है। भुगतान के लिए सभी प्रपत्र तैयार करके भेजा गया है।इस मौके पर एडीएम गोरेलाल शुक्ला एसडीएम विपिन सिंह मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गेहूं क्रय केन्द्र का विधायक ने किया औचक निरीक्षण
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …