भोजन उपलब्ध कराने वाले वाहन को विधायक ने किया रवाना

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुरुद्वारा दुःख निवारण में मेसोनिक लाज के सहयोग से 1500 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होने मारवाडी समाज के द्वारा 100 जरुरतमंदों को दस दिन तक चलने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया। इसमें मारवाड़ी अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने अपनी सहभागिता प्रदान की थी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के र्प्रति समर्पित है। कोरोना के संकट को देखते हुए लाकडाउन को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों की सहायता के लिए अपना खजाना खोल दिया है। योजनाओं के श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को राहत प्रदान की जा रही है। आपदा की इस घड़ी में कई समाजसेवी भी आगे आये है। सामूहिक प्रयास के माध्यम से गरीबों की जरुरतों को पूरा किया जा रहा है। गुरुद्वारा दुख निवारण में लंगर वाहन को रवाना करने के दौरान मेसोनिक लॉज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरुण अग्रवाल, गुरुनानक एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली, सीईओ अमनदीप सिंह वीसी, दीपक चोपड़ा, सनबीम ग्रुप के बृजेश यादव, मेसोनिक लॉज के अध्यक्ष अमित केडिया एवम प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे। लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदो की मदद के लिए रेतिया राजा गली नहरबाग में सपा नेता गौरव पांडे जी के सौजन्य से सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ,मनोज जासवाल जिला सचिव सपा,अरूण निषाद,आदि के साथ सैकड़ो राशन सामग्री की पैकेट वितरित किया।इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं,बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya