अमानीगंज। पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए गए ग्राम चौपाल व ग्राम संपर्क अभियान के तहत शनिवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सेमरा, चमैला, सागर पट्टी, गयासुद्दीनपुर, पारा ताजपुर में ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों गिनाई। जिले की सभी ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत के सभी वार्डों में 18 मार्च तक तक चलने वाला अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ है इसी क्रम में शनिवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सेमरा, चमैला, सागर पट्टी,गयासुद्दीनपुर, पारा ताजपुर, में ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताया । तथा रनापुर, रेवना, देवगिरी, हरदोईया, में देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने ग्राम चौपाल लगाई । विधायक गोरखनाथ बाबा ने ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, कृषक बीमा योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, 1.21 लाख गांवों को निर्बाध बिजली, प्रदेश के चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 1.38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, किसानों से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद, पूर्वांचल में दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और मृत्यु दर में 95 प्रतिशत की कमी, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्युदय योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग, 30 नए कॉलेजों का निर्माण समेत तमाम जनहित की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण जनता भाजपा के साथ है। पंचायत चुनाव में जीत तय है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur ग्राम चौपाल भारतीय जनता पार्टी विधायक गोरखनाथ बाबा
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …