रुदौली। पीसीएस जे में चयनित संज्ञा यदुवंशी को विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को घर पहुंच कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पढ़ी लिखी होनहार छात्रा संज्ञा ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिया कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है। संज्ञा ने छात्राओं के लिए यह उदाहरण प्रस्तुत किया है। संज्ञा ने समाज के साथ ही रुदौली का नाम रोशन किया है। संज्ञा जैसी बेटियों पर पूरा नगर गौरवांतरित है। विधायक ने प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दी और माता पिता को भी सम्मानित किया। नगर के पुष्कर पुरम निवासी डॉ. पुष्कर यादव की पुत्री संज्ञा ने पीसीएस में 337वीं रैंक हासिल किया। इस मौके पर डॉ. पुष्कर यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. सक्षम, अपूर्वा, प्रोफेसर आलोक यादव, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. आलोक, अखिल प्रताप सिंह, पल्लवी आदि लोग मौजूद रहे।
18