पांच दिन बाद मिला रामकुमार का शव
अयोध्या। पूरा बाजार अयोध्या थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत विगत पांच दिन पहले मड़ना गाँव के पास सरयू नदी में नाव डूबने से तीन लोग नदी में डूब गए थे । उसमे से रामकुमार का शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के आवास पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पहुचंकर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मृतक आश्रित को रूपए पांच लाख व आवास देने की घोषणा किया और कहा कि मृतक के परिवार की समय-समय पर सहायता की जाएगी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ एसडीएम सदर आयुष चौधरी, नायब तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, ग्राम सचिव नीरज सिंह, संतोष कुमार सिंह, गब्बर सिंह, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि राम सागर यादव ने भी मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालो को सांत्वना दिया। एसडीएम सदर आयुष चौधरी ने कहा कि मृतक को मिलने वाली सहायता निधि शीघ्र दे दी जाएगी।