रुदौली। विधायक रामचंद्र यादव व एसडीएम बिपिन सिंह ने कर्मयोगियों को सम्मानित किया। रुदौली, मवई व अमानीगंज के कर्मयोगियों को डाक बंगले पर सम्मानित करने के साथ ही ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। विधायक ने कर्मयोगियों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि देश और दुनिया की खबरें अखबारों में आती हैं। इन अखबारों को पहुंचाने की जिम्मेदारी कर्मयोगियों के कंधे पर होती है और यह कर्मयोगी कड़कड़ाती ठंड हो या फिर जोरदार बारिश हो, हर मौसम में यह पाठकों के घरों तक अखबार पहुंचाते हैं, जिससे लोग खबरों के माध्यम से अपडेट रहते हैं। ऐसे कर्मयोगियों को सम्मानित करना चाहिए, जो हमारें घरों तक अखबार पहुंचाते हैं। एसडीएम बिपिन सिंह ने कहा कि ऐसे कर्मयोगियों के साथ प्रशासन खड़ा है। प्रशासन इनकी हर संभव मदद को तैयार है। कर्मयोगी मनीष सिंह, अरविंद शर्मा, राजेन्द्र, अशोक, राजेंद्र प्रसाद, विजय, जगजीवन, दुर्गा शंकर आदि ने विधायक व एसडीएम को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव, अभिकर्ता राजेश मिश्र, प्रदीप मिश्र,भाजयुमो नेता सचिन कसौंधन, सुधीर मिश्र, डॉ. बजरंग बली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
25
previous post