अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह के तीसरे दिन राम बली नेशनल इण्टर कालेज गोसाईगंज में स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें गोशाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने छात्र-छात्राओं को पॉलीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य सरोज कुमार द्विवेदी थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि पॉलीथीन के प्रयोग से हमारे आस पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। प्रयोग की गई पॉलीथीन को फेकने के बाद पशु उसे खाते है जिससे वे बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। जमीन में दबकर पॉलीथीन उसकी उर्वरा शक्ति को धीरे-धीरे समाप्त करती रहती है। जमीन में दबने के बाद भी पॉलीथीन कई सौ साल तक नष्ट नही होती है। जिससे भूमि उर्वरा शक्ति का क्षय होता है। समारोह में उपस्थित लोगां व छात्र-छात्राओं से पॉलीथीन का स्वंय उपयोग न करने तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। सरकार पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। हमारा तथा आपका भी कतर्व्य है कि हम स्वयं भी पॉलीथीन के दुष्प्रभावों को जाने तथा दूसरों को इसके बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर शेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, जगदीश जायसवाल, प्रशान्त गुप्ता, अवधेश यादव, शिवराम वर्मा, मन्नू शुक्ला, मंगल सहित बडी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं को विधायक ने दिलाई पॉलीथीन न उपयोग करने की शपथ
126
previous post