गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में मंगलवार की सुबह मया-टांडा मार्ग पर महबूबगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी के बगल ट्रैक्टर के पहिये का पंक्चर बना रहे मिस्त्री की टायर फटने से मौत हो गयी।अगल बगल रह रहे लोगो ने चिकित्सको को बुलाकर दिखाते कि इसके पहले ही उसकी मौत हो गयी।ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।हल्का एसआई रणजीत यादव के मुताबिक़ गोसाईगंज कोतवाली इलाके के उधिरा लालपुर निवासी 45 बर्षीय सियाराम पुत्र राम आधार पुलिस चौकी के बगल पंक्चर की दूकान चलाकर परिवार का जीवीकोपार्जन करता था।मंगलवार की सुबह जैसे ही उसने अपनी दूकान खोली वैसे ही भिटौरा निवासी मनोज चौरसिया पुत्र जगत नारायण अपनी ट्रैक्टर के पंचर हुए पहिये को बनवाने के लिए पहुच गये।पंक्चर मिस्त्री सियाराम ने पहिये से बिना हवा निकाले पंक्चर बनाने लगा कि इसी बीच टायर फट गयी और चपेट मे आने से उसकी मौत हो गयी। देर शाम युवक का शव पीएम के बाद घर पहुंचा तो पूरे गाँव में कोहराम मच। उसका अंतिम संस्कार उनियार के सरयू तट पर किया गया।
3